
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़/ नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 6 रेंजर पारा में पानी टंकी लगाए जाने की मांग को लेकर लगभग 15 महिलाएं मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजीव पांडे से मुलाकात किए रेंजरपारा वार्ड क्रमांक 6 की महिला मोर्चा कमल संघ के द्वारा सीएमओ को जानकारी दी गई कि बोर में मोटर लगाकर मोहल्ले वासियों को जल प्रदाय किया जाता है लेकिन कुछ लोग उक्त बोर में पाइप लगाकर निजी उपयोग कर रहे हैं जिसके चलते एक तरफ पानी बर्बाद हो रहा है तो दूसरी तरफ जल स्तर कम होने से आपस में मोहल्ले वासियों के बीच गाली गुप्तार और झगड़े की स्थिति बन रही है जिससे मोहल्ले का वातावरण अशांत हो रहा है उक्त पंप को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बोर के पास पानी टंकी लगाकर मोहल्ले वासियों को वाद-विवाद से बचाने की कृपा करें ज्ञापन सौंपने के दरमियान महिला मोर्चा कमल संघ के अध्यक्ष ममता सारथी उपाध्यक्ष सुनीता सारथी अंकिता महिलाने सचिव मोनी महिलाने सविता सारथी प्रीति मेहर भुनेश्वरी ममता विमला सारथी चमेली साहू नेहा सुनीता सावित्री के साथ ही साथ अन्य महिलाएं उपस्थित रहे नव पदस्थ सी एम ओ राजीव पांडे ने तत्काल समय पर राजु यादव को कार्यालय बुलवाया और उक्त समस्या को दो दिवस के भीतर पूरा करने के लिए आदेशित किया ।