नगरपालिका आम निर्वाचन: 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू, अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

सारंगढ़। नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखते हुए किसी भी अभ्यर्थी के साथ पक्षपात नहीं किया जाएगा। यदि किसी आवेदन में कोई कमी हो तो उसकी स्पष्ट जानकारी आवेदक को प्रदान की जाए।
प्रशिक्षण सत्र में कलेक्टर ने रिटर्निंग अधिकारियों से बैरिकेडिंग, स्टाफ व्यवस्था, फॉर्म की उपलब्धता, मुद्रण, शुल्क आदि की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति: 22 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक।
- नामांकन पत्रों की संवीक्षा: 29 जनवरी 2025।
- नाम वापसी की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2025।
- मतदान तिथि: 11 फरवरी 2025।
- मतगणना: 15 फरवरी 2025।
यह चुनाव जिले के बिलाईगढ़, सरिया, बरमकेला, भटगांव, सरसीवा और पवनी नगर पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी ने निर्वाचन प्रक्रिया, नियमों और प्रोटोकॉल की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।