छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक समाज को वृहद रूप से भाजपा की सदस्यता दिलाना ही मेरी पहली प्राथमिकता है
रायपुर।देश की अग्रणी राष्ट्रीय पार्टी भाजपा द्वारा पूरे देश में वृहद रूप से लोगों को भाजपा पार्टी में सदस्य बनाने हेतु भाजपा सदस्यता अभियान महापर्व के तहत पार्टी से आम जनता को जोड़ने हेतु सभी भाजपा, अभाविप, भाजयुमो एवं भाजपा महिला मोर्चा सहित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।इसी कड़ी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नज़मा अज़ीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान में अल्पसंख्यक समाज को वृहद रूप से जोड़ने की हमारी योजना है, जिसके लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से सदस्यता अभियान हेतु मुझे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ की सह प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भाजपा सदस्यता अभियान महापर्व के तहत छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक समाज को वृहद रूप से भाजपा की सदस्यता दिलाना ही मेरी पहली प्राथमिकता है और यही हमारी पार्टी की योजना भी है।
श्रीमति नज़मा ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज भाजपा से और उनके विचारों से जो कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के विचारों को देश अंतिम व्यक्ति के मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति को सिद्धांत मानकर कार्य करने वाले विश्व की सबसे विशाल राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्रारम्भ है।
विश्व में सबसे सुरक्षित अल्पसंख्यक आबादी वाले देश में सुरक्षा के साथ ही बिना छत के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत छत देने का काम हो या आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज होना और छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की महतारी वंदन व अन्य जन उपयोगी योजनाएं शेरे-ए-हिंद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास की नीति के अंतर्गत देश में सर्वाधिक हिंदू-मुस्लिम-सिक्ख-ईसाई और विशेष रूप से पसमांदा मुस्लिम समाज को लाभान्वित किया है,जिससे प्रेरित होकर अल्पसंख्यक समाज “भाजपा सदस्यता अभियान महापर्व” में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें ऐसी श्रीमती नज़मा अज़ीम ने प्रदेश और देशवासियों से अपील की है।