बिलाईगढ़ में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस, श्रीनिवासन रामानुजन जी की जयंती पर आयोजित की गई क्विज और भाषण प्रतियोगिताएं

बिलाईगढ़। शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस और महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने गणित के प्रति अपनी रुचि और ज्ञान का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमाकांत मिश्र ने किया, जिन्होंने मां सरस्वती और श्रीनिवासन रामानुजन के चित्रों में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर जीवेंद्र कुमार राठौर (सहा प्राध्यापक राजनीति), उमाशंकर भारद्वाज (सहा प्राध्यापक भौतिकी), टीका राम चौहान (अतिरिक्त व्याख्याता प्राणिशास्त्र), दीपक पटेल (अतिरिक्त व्याख्याता रसायनशास्त्र), दीपक कुमार कुर्रे (अतिरिक्त व्याख्याता वनस्पतिशास्त्र), दूजबाई भारद्वाज (ज्ञापन भाषण रसायनशास्त्र), नरेंद्र (ज्ञापन भाषण भूगोल) और अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक अन्नू केवरा ने किया। इस अवसर पर गणित के महत्व को बताते हुए प्राचार्य डॉ. उमाकांत मिश्र ने छात्रों को गणित के उपयोगी टिप्स दिए और उन्हें भविष्य में ऐसे आयोजनों में अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 65 छात्रों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में लेविसभान साहू (बीएससी तृतीय वर्ष गणित) ने प्रथम, अमन राकेश (बीएससी तृतीय वर्ष बायो) ने द्वितीय और दिव्यांश साहू (एमएससी तृतीय सेम वनस्पतिशास्त्र) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का समापन प्राचार्य महोदय द्वारा गणित विभाग को शुभकामनाएं देने के साथ हुआ।