ना विराट ना रोहित, वर्ल्ड कप में भारत का अकेला शतकवीर; 14 साल से नहीं टूटा रिकॉर्ड
कौन है वर्ल्ड कप में भारत का एकमात्र शतकवीर. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे टॉप खिलाड़ी भी शतक लगाने के मामले में फिसड्डी रहे हैं.
2007 वह साल है जब टी20 क्रिकेट में पहली बार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट करवाया गया था. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर इतिहास का सबसे पहला टी20 क्रिकेट विश्व विजेता होने की उपलब्धि पाई थी. आज तक टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में काफी संख्या में मैच खेले जा चुके हैं,
लेकिन आज तक केवल 11 बार ही किसी खिलाड़ी ने 100 रन का आंकड़ा छुआ है. ये तथ्य आपको हैरान कर सकता है कि आज तक केवल सुरेश रैना ही अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में शतकीय पारी खेली हुई है.
सुरेश रैना हैं अकेले भारतीय शतकवीर
टी20 वर्ल्ड कप में आज तक शतक लगाने वाले अकेले भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना हैं. उन्होंने यह पारी 2010 के वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. ग्रुप सी के इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन लगाए थे.
रैना ने इस मैच में 59 गेंद में अपना शतक पूरा किया और उनकी पारी 60 गेंद में 101 रन के स्कोर पर समाप्त हुई थी. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए. उसके बाद पांच वर्ल्ड कप टूर्नामेंट हो चुके हैं, लेकिन रैना के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी शतक नहीं लगा पाया है.
शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने थे रैना
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में सुरेश रैना टी20 क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने थे. उनसे पहले क्रिस गेल ने साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 75 गेंद में 117 रन की पारी खेली थी. सुरेश रैना की ये ऐतिहासिक पारी 2 मई 2010 के दिन आई. उनसे अगले ही दिन श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 80 गेंद में 100 रन बनाए थे.
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ी की सबसे लंबी पारी
चूंकि सुरेश रैना आज तक टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले अकेले भारतीय हैं, इसलिए किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे लंबी पारी का कीर्तिमान भी उन्हीं के नाम है. उनके बाद भारत के किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 2016 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 63 गेंद में 89 रन की नाबाद पारी खेली थी.