
कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ करने के दिए निर्देश
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज उनके निवास कार्यालय में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गौतम को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, नागरिक सुरक्षा और पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों के बेहतर उपयोग, जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने और अनुशासित पुलिसिंग को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को और अधिक संवेदनशील और दक्ष बनाने पर भी बल दिया।