CHHATTISGARHSARANGARH

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के नव पदस्त ई डी के मिंज का सारंगढ़ दौरा

एसडीओ खांडेलकर के साथ उपयंत्रियों ने किया गुलदस्ता भेंट कर अभिवादन, टीमर लगा निर्माण कार्य स्थल का किया निरीक्षण

सारंगढ़ न्यूज़ : जिला ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग (आरईएस) के नव पदस्थ ई डी के मिंज पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का दौरा किया। जिसमें वह सारंगढ़ मुख्यालय पहुंचे जिला कलेक्टर के बाद सारंगढ़ जनपद पंचायत में विभागीय कार्यालय का निरीक्षण किया। उनके आगमन पर आरईएस एसडीओ श्रीमती खंडेलकर उपयत्री बृजेश गुप्ता, दिनेश नायक, विजय मिरी, बसंत माझी, अंकित, आकाश, दिनेश के साथ गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय अभिवादन किया।

श्री डी के मिंज ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का परिचय लिया और सारंगढ़ में चल रहे विभागीय कार्यों का समीक्षा चर्चा की। भेट परिचय और समीक्षा के उपरांत वे सीधे टीमरलगा ग्राम पहुंचे, जहां एसडीओ और उपयत्रियों ने निर्माण कार्य से संबंधित स्थल का निरीक्षण करवाया, विस्तृत जानकारियां दी। श्री मिंज ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य को गति देने गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए सरकारी कार्यों का सही समय में क्रियान्वयन किए जाने के निर्देश दिए वही मीडिया के द्वारा श्री मिंज से विभागीय कार्यालय और विभाग के भवन के विषय पर पूछे जाने पर उन्होंने जल्द ही सेटअप के अनुसार कार्यालय और भवन निर्माण होने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button