CHHATTISGARHSARANGARH

पनिका समाज सारंगढ़ ब्लॉक के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, निर्विरोध चुने गए चार प्रमुख पदाधिकारी

ग्राम नवरंगपुर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह, समाज के सैकड़ों लोग रहे उपस्थित

सारंगढ़। पनिका समाज सारंगढ़ ब्लॉक के सामाजिक निर्वाचन में चार प्रमुख पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। नामांकन प्रक्रिया के तहत केवल चार सामाजिक व्यक्तियों ने ही नामांकन दाखिल किया था, जिसके चलते निर्वाचन नियमावली के अनुसार सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

नवनिर्वाचित पदाधिकारी और उनके पद:

  1. ब्लॉक अध्यक्ष: गजेंद्र कुमार मानिकपुरी
  2. ब्लॉक उपाध्यक्ष (महिला): समता मानिकपुरी
  3. ब्लॉक सचिव: दुर्गा दास महंत
  4. ब्लॉक कोषाध्यक्ष: सुदामा दास महंत

इन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 6 फरवरी 2025 को ग्राम नवरंगपुर (सारंगढ़) में आयोजित किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारियों शंकर दास महंत, अशोक दास मानिकपुरी और कुमार दास महंत ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई और समाज में उनके पद की प्रतिष्ठा के साथ सम्मानित किया।

कार्यक्रम में शामिल हुए विशिष्ट अतिथि और समाज के गणमान्य लोग
शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय पनिका विकास परिषद, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकनाथ महंत, प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम दास महंत, राष्ट्रीय सचिव माखन दास महंत और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेत्तर दास महंत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही रायगढ़ जिला अध्यक्ष कमलेश दास और धीरज दास (बरमकेला) भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस अवसर पर समाज के अन्य प्रमुख लोग जैसे नौतम दास मानिकपुरी (संचालक सरसींवा परिक्षेत्र), मनहारण दास (संगठन मंत्री सरसींवा परिक्षेत्र), घासी दास (महामंत्री सरसींवा परिक्षेत्र) सहित सैकड़ों समाजसेवी और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

समाज के विकास के लिए प्रतिबद्धता
कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठजनों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज की एकता और विकास के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने का संदेश दिया। साथ ही समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सहयोग और समर्पण की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button