भाजपा भेडवन गुडेली मण्डल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में रखे गये अति महत्वपूर्ण बैठक में जिला मंत्री निखिल बानी भेडवन गुडेली प्रभारी के रूप में बैठक लेने हरदी पहुचे
भेडवन मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर पूरी जी बैठक की शुरुवात कि पूरी जी ने उतबोधन में जिल्स मंत्री दीनानाथ खूंटे जी को आमंत्रित किया दीनानाथ के कहा कि हमे जिताऊ प्रत्याशी चाहिये बिकाऊ प्रत्याशी नही जिताऊ और बिकाऊ का अंतर कार्यकर्ताओं को बताया ततपश्चात प्रदेश अनुसूचित जाति के प्रदेश मंत्री ने हरि नाथ खूंटे नई ने चुनाव में सभी को कमर कसने को कहा और सभी कार्य मे जुटने को कहा
और कार्यकर्ताओं के बिना चुनाव जीतना सम्भव नही है बताया और सभी को आग्रह किया कार्य मे लगने के लिए ततपश्चात भेडवन त्रिस्तरि चुनाव प्रभारी निखिल बानी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जो जो bdc और ddc का चुनाव लड़ना चाहते है
उनका नाम मंगा और कार्यकर्ताओं को भाजपा पार्टी सिद्धातों की पार्टी है बताया और सभी कार्यकर्ताओं को आपस मे मिलजुकर चुनाव लड़ने कहा सभी कार्यकर्ता अपने है जो चुनाव लड़ेगा उसको पूरी मेहनत से जिताना है
बताया उसके बाद बैठक का समापन कुमार के दवरा किया गया बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रात्रे,महामंत्री बृहपति यादव जी ,वर्मा जी,रंगलाल साहू,हितेश अजगले,और भेडवन मंडल के देव स्वरूप कार्यकर्ता उपस्थित रही।