Nsui सारंगढ़ ने महाविद्यालय सारंगढ़ में मनाया शिक्षक दिवस
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ पूर्व राष्ट्रपति,भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर आज 5 सितंबर 2022 को एनएसयूआई पूर्व प्रदेश सचिव शुभम बाजपाई जी के निर्देश एवम nsui पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र पुराईन के नेतृत्व में शासकीय पंडित लोचन प्रसाद पाण्डे महाविद्यालय सारंगढ़ में nsui सारंगढ़ ने सभी शिक्षकों एवम प्रोफेसरों का पुष्प गुच्छ भेंट कर के बधाई दिए, साथ नए छात्रों का स्वागत कर उनसे बाते। किए और कही भी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप nsui के किसी भी साथी से संपर्क कर समस्या अवगत कराए और उनको भरोसा दिलाया कि एनएसयूआई आप की किसी भी प्रकार की समस्या का निवारण करेंगे,एनएसयूआई हमेशा से ही छात्र हित में आगे रहते है,आज के कार्यक्रम में जितेंद्र पुराईन पूर्व उपाध्यक्ष विधानसभा सारंगढ़,शैल अजगल्ले,योगेश सोनवानी पूर्व शहर अध्यक्ष,विकाश मालाकार पूर्व उपाध्यक्ष, हरीश निषाद, गजानंद काठे ,भूलोचंद प्रशाद ,करमचंद बंजारे प्रभात चौहान, अनिल चंद्रा,मीना महंत, दुर्गेश्वरी,और भी साथी उपस्थित रहे।