CHHATTISGARHSARANGARH
NSUI जिला महासचिव अमर जांगड़े ने एक इमरजेंसी केस में किया रक्तदान
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ NSUI जिला महासचिव अमर जांगड़े ने राधा कृष्ण हॉस्पिटल में एक इमरजेंसी केस में महिला को जरूरत पड़ने पर रक्तदान किया उनके साथ विकास मालाकार और अभिषेक जांगड़े भी उपस्थित रहे तथा महिला का हालचाल जाना। जिला महासचिव अमर जांगड़े का कहना हैं कि रक्तदान महादान है इसलिए एक हीरो बने और रक्तदान को अपना कर्तव्य समझे। अगर सही मायने में कहा जाए तो रक्तदान से बड़ा मानवता का कार्य और कुछ नहीं। मैं उन सभी महान व्यक्तियों को प्रणाम करता हूं जिन्होंने रक्तदान करके निडरता के साथ कई लोगों की जान बचाई है।