CHHATTISGARH
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चो ने जल में किया अनोखा योगाभ्यास

सारंगढ़ के खाड़ा बंद तालाब में नन्हे बच्चों ने प्रसीक्षको की उपस्थिति में किया जल में योग
सारंगढ़ – आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खांडा बंद तालाब में तैराकी प्रशिक्षण प्राप्त छोटे छोटे बच्चों चिंकी,,नन्ही, पंखुडी, मिंकी,अनय ,अन्नी ,वियोम, प्रियासीं एवं और भी अन्य बच्चों द्वारा जल में ही प्राणायाम, अलोम- विलोम, हस्तपादासन, पद्मासन जैसै योग की विधाओं का प्रदर्शन कर सभी को योग कर निरोग रहने का संदेश दिया गया ।