CHHATTISGARHSARANGARH

आजादी के पर्व में जिला प्रशासन और नागरिक एकादश के मध्य हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद में छक्का मार कर जिला प्रशासन ने की जीत दर्ज

जिला कलेक्टर धर्मेश साहू एवं परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान की लंबी पारी ने मैच को दी मजबूती

नागरिक एकादश से गुलाब साहू और गोल्डी नायक की जोड़ी ने खेली लंबी पारी

एसपी पुष्कर शर्मा ने चौक झड़कर टीम को दिया अहम भागीदारी

अजय बंजारे एवं मनोज जायसवाल पूर्व पार्षद ने लिया विकेट

जिला प्रशासन से नागेश्वर सिदार रहे मैन ऑफ द मैच

खेल युवा कल्याण विभाग ने खिलाड़ियों को किया पुरुषकृत

सारंगढ़ 15 अगस्त और 26 जनवरी के अवसर पर सारंगढ़ की वर्षों पुरानी परंपरा को बनाए रखते हुए आजादी के पर्व में जिला प्रशासन और नागरिक एकादश के मध्य सद्भावना मैच का आयोजन हुआ। खेल एवं युवा कल्याण विभाग इसके आयोजक रहे। जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर धर्मेश साहू कप्तान एवं उप कप्तान एसपी पुष्कर शर्मा, नागरिक एकादश की ओर से कप्तान गोल्डी नायक पत्रकार एवं अजय बंजारे उप कप्तान जनप्रतिनिधि, अश्विनी चंद्र अधिवक्ता के रूप में मैदान में टॉस करने पहुंचे। नागरिक एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

प्रारंभिक ओवरों में जिला प्रशासन ने पहले ही गेंद में अधिवक्ता अश्वनी चंद्र को बोल्ड कर टीम को दबाव में ले आए। टीम के 3 वरिष्ठ खिलाड़ी जगन यादव सूरज तिवारी गोविंद बरेठा को आउट कर जिला प्रशासन ने मैच में कब्जा जमाया। नागरिक एकादश से गुलाब साहू और गोल्डी नायक के नाबाद पारी ने 8 ओवरों में 67 रन तक टीम को पहुंचाया। गुलाब साहू की 32 रन की शानदार पारी रही।

नागरिक एकादश में अजय बंजारे, मनोज जायसवाल ने किफायती गेंद बाजी की और जिला कलेक्टर जिला पुलिस कप्तान हरिशंकर चौहान जो पिच में टीके हुए थे उनका अहम विकेट लीया। जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर धर्मेश साहू, एसपी पुष्कर शर्मा और परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान के बीच लंबी पारी खेली गई।

पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा के चौके और नागेश्वर सिदार के बिग हिट से अंतिम गेंद में 12 रन की आवश्कता पड़ने पर कृषि विभाग के अधिकारी दीपक बंजारे व पीटीआई मनोहर पैंकरा ने अंतिम गेंद में छक्का जड़ कर मैच का पूरा रुख ही बदल दिया और जीतता हुआ मैच नागरिक एकादश हार गई। मैच में अंपायर वरिष्ठ क्रिकेटर मोनू पटेल चूंचू, स्कोरर शैलेंद्र प्रधान, थर्ड अंपायर नंदराम बंजारे सर और कॉमेंटेटर अधिकारी आरबी तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

जिला कलेक्टर धर्मेश साहू, नगर पालिका के उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से कौशल ठेठवार, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी फकीरा यादव ने सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

उक्त अवसर पर जिला पुलिस कप्तान ने आजादी के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इस मैच से जिला प्रशासन के अधिकारियों को लंबे समय से काम का दबाव, भाग दौड़, आयोजन की तैयारी जैसे दबाव से थोड़ा राहत मिलता है। नागरिक एकादश से पत्रकार जनप्रतिनिधि अधिवक्ता संघ व्यापारी संघ के खिलाड़ी खेलते हैं उनसे परिचय होना और सामाजिक रूप से हमें जुड़ने का अवसर मिलता है।

यह सद्भावना मैच था मगर पूरे मैच कहीं पर भी किसी भी टीम के जीतने के आसार नहीं थे कभी वह भारी तो कभी हम भरी और अंतिम गेंद में फैसला होना स्वस्थ्य रोमांचक व अच्छे खेल की निशानी है। खेल खिलाड़ी मैदान कमेंट्री और आयोजन सभी अच्छे हुए। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।

जिले के कलेक्टर धर्मेश साहू जी ने अपने उद्बोधन में सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन सद्भावना स्वरूप एकता अखंडता देश प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हुए हम सबको आपस में जोड़ता है खेल में ना कोई बड़ा ना कोई छोटा सब बराबर रूप से बतौर खिलाड़ी खेलते हैं और हम जैसे पुराने खिलाड़ियों को मैदान में देखकर आज की युवा पीढ़ी आज के खिलाड़ियों और आम जन मानस को भी आत्म बल मिलता है। जिसका संदेश जन जन तक पहुंचता है अच्छे आयोजन के लिए खेल विभाग और सभी सहयोगियों को बधाई । ऐसा आयोजन निरंतर होना चाहिए और सब की इसमें भागीदारी होनी चाहिए।

जिला प्रशासन अधिकारी एकादश से धर्मेश साहू जिला कलेक्टर, पुष्कर शर्मा जिला पुलिस कप्तान, हरिशंकर चौहान जिला परियोजना निदेशक, अनिकेत साहू एसडीएम, मनीष सूर्यवंशी तहसीलदार, संतोष पटेल पटवारी, हेतराम साहू, दीपक बंजारे, नागेश्वर सिदार, पीटीआई सुरेंद्र पैकरा, राजा राम उराव, मनोहर पैंकरा टीम में शामिल रहे।

नागरिक एकादश  से जनप्रतिनिधि सूरज तिवारी, अजय बंजारे, मनोज जायसवाल, सत्येंद्र बरगाह पार्षद, पत्रकार संघ से गोल्डी नायक, गोविंद बरेठा, कमल चौहान, पिग ध्वज, बादल, मिलनदास महंत, अधिवक्ता संघ से अश्विनी चंद्र, भोगेंद्र मनहर, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स से संजय शर्मा, मुकेश, गुलाब साहू, जगन यादव शैलेंद्र उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे। मैच में जिले के अधिकारी गणमान्य जन की उपस्थिति रही। पूरे मैच को जिला जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव एवं मीडिया के साथियों ने कवरेज किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button