CHHATTISGARHSARANGARH

साय सरकार के सुशासन का एक वर्ष कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता

सारंगढ़ के विकास पर पत्रकारों के सवालों में घिर गए विधायक पुन्नू लाल मोहले

सारंगढ़ न्यूज़ :  वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री अपराजित योद्धा, मुंगेली के विधायक पुन्नू राम मोहले के द्वारा साय सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाने हेतु 1 वर्ष का ब्यौरा लेकर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्ट्रेट में पत्रकार वार्ता लिए। इस पत्रकार वार्ता में लगभग 50 पत्रकार साथी उपस्थित रहे। वरिष्ठ विधायक लगभग 6 पृष्ठ के 1 वर्ष में किए गए विकास कार्य का विवरण प्रस्तुत कियें, तदुपरांत प्रेस वार्ता प्रारंभ हुआ। उनके द्वारा सुशासन पर कहीं गई बातों को लेकर पत्रकार भरत अग्रवाल ने अनेक प्रश्न कियें जिनका उत्तर उन्होंने तौल मौल के बोल के तर्ज पर दे रहे थे श्रीमंत आप बताएंगे कि – यह सुशासन 1 वर्ष का सिर्फ और सिर्फ भाजपा विधायकों के क्षेत्र में हुआ है कांग्रेसी विधायकों के क्षेत्रों में नहीं ? उत्तर देते हुए विधायक मोहले ने कहा कि – विकास पूरे छत्तीसगढ़ में हुआ है और विधायक किसी पार्टी का नहीं होता विधायक सिर्फ विधायक होता है ।

विधायक महोदय आप बताएंगे ? फरवरी 24 में सारंगढ़ आदर्श पेट्रोल पंप से राधाकृष्ण हॉस्पिटल तक बनने वाले गौरव पथ की राशि वापस हो गई इसे हम क्या कहेंगे ? राशि वापस होने का कारण क्या है इसे मैं बता तो नहीं पाऊंगा । इस मामले में क्या कमी थी जिस के चलते यह राशि वापस चली गई । इसकी जानकारी मैं ले रहा हूं । महोदय आपका एक मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में हेलीपैड बनाना चाहता है जबकि – सैकड़ों वर्ष पूर्व से सारंगढ़ में हेलीपैड है , उसके ऊपर में आपकी सरकार कब ध्यान देगी क्या बता पाएंगे ? इस विषय पर मैं संज्ञान लूंगा उसके बाद ही इस विषय पर कुछ कहना चाहूंगा । सर आप बताएंगे रियासत काल से बने सेतु नाका नंबर 5 पर जिसकी हालत जर्जर है उसे बनाने के लिए आपकी सरकार पहल करेगी ? मंत्री महोदय ने कहा कि – उक्त सेतु को बनवाने के लिए भाजपा सरकार पहल करेगी । जिसके लिए इस विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी । पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देने के पश्चात धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंत्री महोदय जनसंपर्क द्वारा लगाए गए स्टॉल पर चले गए ।

इस दौरान कलेक्टर धर्मेश साहू , परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान, एडिशनल एसपी श्रीमती निमिषा पांडे, एसडीएम आईएएस प्रखर चंद्राकर, एसडीएम, डॉ वर्षा बंसल और डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू के साथ ही साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button