CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में दो ट्रेनों का परिचालन रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 19 और 21 फरवरी को रहेगी रद्द

रेलवे ने परिचालनिक कारणों से छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण ट्रेन सेवाओं में बदलाव किया है। दुर्ग और छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस (15160/15159) का परिचालन 19 और 21 फरवरी, 2025 को रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द?
- 19 फरवरी, 2025: गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 21 फरवरी, 2025: गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, परिचालनिक कारणों से यह निर्णय लिया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन तिथियों को ध्यान में रखकर बनाएं।