
प्रदेश सहित जिले में धान खरीदी की शुरुआत हुए 10 दिन बीत चुके है, लेकिन डांडगांव समिति में बोहनी तक नहीं हुई है। जबकि बीते साल 1 नवंबर से खरीदी शुरू हो गई थी। उदयपुर ब्लॉक के डांडगांव समिति में कई गांव ऐसे हैं, जो दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में बसे हुए है।
इस साल समिति में कुल 24 गांव के 1103 किसानों ने पंजीयन कराया है। जबकि पिछले सत्र 996 किसानों का पंजीयन किया गया था, जिसमें 781 किसानों से 38 हजार 868 क्विंटल धान खरीदा गया था। इस वर्ष यहां के ही एक कर्मचारी को समिति प्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन ने किसानों की सुविधा के लिए “टोकन तुहर हाथ’ एप के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे टोकन काटने की सुविधा दी है, लेकिन समिति कर्मचारियों ने किसानों तक प्रचार-प्रसार नहीं होने से अब तक डांडगांव समिति में एक भी किसान ऑनलाइन टोकन नहीं कटवाया है।
खरीदी की शुरुआत एक-दो दिन में होगी समिति प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद ने कहा समिति में किसान टोकन कटवाने नहीं पहुंचे थे, इसलिए देरी हुई। खरीदी का शुभारंभ एक-दो दिनों में करेंगे।