
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 19 फरवरी 2025 – त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को बिलाईगढ़ विकासखंड में होगा। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कुल 347 मतदान केंद्रों में बैलेट पेपर के माध्यम से संपन्न होगी।
इस चुनाव में जिला पंचायत के 5 सदस्य, जनपद पंचायत के 25 सदस्य, पंच और सरपंच पदों के लिए मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।
मतदान दिवस पर अवकाश
चुनाव के मद्देनजर बिलाईगढ़ क्षेत्र में शासकीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा, फैक्ट्री एवं अन्य संस्थानों के श्रमिकों को भी मतदान के लिए सवेतन अवकाश प्रदान किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
मतगणना और परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया
लोकल निर्वाचन एवं राजस्व के सहायक अधीक्षक के.के. स्वर्णकार के अनुसार, मतदान दिवस पर ही मतदान केंद्रों में मतगणना शुरू कर दी जाएगी।
पंच, सरपंच और जनपद पंचायत के परिणामों की घोषणा 22 फरवरी को सुबह 9 बजे खंड स्तर पर की जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य के चुनाव परिणामों की घोषणा 23 फरवरी को जिला मुख्यालय में की जाएगी।
निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं।