परसदा बड़े में पालक शिक्षक मेगा बैठक का हुआ आयोजन
सारंगढ़ : परसदा बड़े संकुल केंद्र अंतर्गत आने वाले ग्राम परसदा बड़े, कलमी, परसापाली, गायदरहा, परसकोल एवं संकुल केन्द्र पहँदा के अंतर्गत आने वाले गांव पहँदा, डोमाडीह, पिकरी टाँड़ीपार आदि शालाओं के शिक्षक गण एवं पालकों का मेगा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पुजन से आरम्भ हुआ, पुजन के पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत तिरंगा बेच व पुष्प गुच्छ चंदन वंदन से अभिनंदन से किया गया व पालकों सक्रिय माताओ शाला प्रबन्ध समिति एवम शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ग्रामवासीयों महिला बाल विकास विभाग स्वस्थ्य विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का स्वागत पुष्प गुच्छ एवम तिलक से किया गया।
अतिथियों व पालकों के स्वागत में बच्चों द्वारा सुन्दर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया व बच्चों के द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया, संकुल प्राचार्य श्री शैलेश यादव जी द्वारा पालक – शिक्षक मेगा बैठक के मुद्दों मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों के अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थी को आयु / कक्षा अनुरूप स्वाथ्य परिक्षण एवं पोषण, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र न्योता भोज, विभागीय योजनाओं की जानकारी, डिजिटल प्लेटफार्म आदि मुद्दों को विस्तार से जानकारी प्रदान किये। मुख्य अतिथि श्री पदुम लाल साहू (से. नि. प्रधान पाठक ) ने अपने उद्बोधन के विद्यार्थी जीवन की विशेषता बताते हुए विद्यार्थियों को आगे बढ़ते रहने की शुभकामनायें दी।एस एम सी अध्यक्ष मुकेश साहू (वकील) ने अपने उद्बोधन में कहा की शिक्षा वो शेरनी की दूध है जो पियेगा ओ दहाड़ेगा उन्होंने कहा पालक शिक्षक का बैठक बहुत ही अहम है।
ऐसे बैठक का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि पालक बालक और शिक्षक में सामंजस्य बना रहा। कार्यक्रम के अंत में पहँदा संकुल प्राचार्य श्री चैत नारायण साहू द्वारा सभी पालकों व शिक्षकों का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में संकुल समन्वयक श्री हरि शंकर जायसवाल की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में पालकगण, शिक्षकगण, ग्राम वासी व छात्र छात्रा उपस्थित थे l मंच संचालन में श्री धनेश्वर साहू शिक्षक ms परसदा बड़े का विशेष योगदान रहा। संकुल केंद्र परसदा बड़े एवम पहंदा के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का कार्य विभाजन सहयोगात्मक प्रयास सराहनीय रहा। संकुल प्राचार्यो का कुशल मार्गदर्शन प्रेरणा दायक रहा छत्तीसगढ़ शासन के मनसा अनुसार एवं उच्च कार्यालय के मार्गदर्शन पर कार्यक्रम 100% सफल रहा!