पीसीसी चीफ ने कहा: किसानों से न 21 क्विंटल खरीद रहे न एकमुश्त 31 सौ दे रहे; प्रदेशभर में किसान परेशान
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार धान नहीं खरीदने का षड्यंत्र कर रही है। किसानों से न तो प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जा रहा है और न ही उन्हें एकमुश्त 31 सौ रुपए दिया जा रहा है।
राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बैज ने सोसाइटियो को निर्देश है कि एक दिन में अधिकतम 752 क्विंटल यानी 1880 कट्टा धान ही खरीदा जाना है। सरकार ने 72 घंटे में किसानों के खाते में पैसे आने का दावा किया है लेकिन जो लोग 14 नवंबर को धान बेचे थे, उनके खाते में आज तक पैसा नहीं आया है।
लगातार झूठ बोलकर किसानों को गुमराह कर रही है कांग्रेस: देव भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार झूठ फैलाने और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। देव ने कहा कि बैज समेत सभी कांग्रेस नेता किसानों को गुमराह करने अराजकता फैलाने के एजेंडे पर चल रहे हैं। महतारी वंदन और कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर मुंह की खाने के बाद भी कांग्रेस अपनी ओछी और साजिशाना राजनीति से बाज नहीं आ रही है।