CHHATTISGARH
पेंड्रा के शौर्य फरमानिया ने 67वीं नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ओर से किया प्रतिनिधित्व, टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई
पेंड्रा के निवासी शौर्य फरमानिया ने मध्यप्रदेश में आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल और इंडियन टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है। शौर्य ने दिल्ली में आयोजित नेशनल प्री- क्वालीफाई के बाद भोपाल में नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था।
उत्तराखंड के देहरादून में स्थित स्नाइपर शूटिंग एकेडमी से 12वीं की पढ़ाई के साथ 4 महीने के प्रशिक्षण में शौर्य ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शौर्य की इस सफलता ने उनके परिवार और नगर को गर्वित किया है। वह नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और व्यवसायी सत्यप्रकाश फरमानिया के पोते तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष रितेश फरमानिया के बेटे हैं।