PM मोदी से मिला सांसद बृजमोहन का परिवार: बच्चों को गोद में लेकर प्रधानमंत्री दी चॉकलेट, सांसद ने लिखा – ये पल परिवार के लिए यादगार रहेगा
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने परिवार संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दिल्ली के संसद भवन में हुई इस मुलाकात की तस्वीरे सांसद ने अपने X पोस्ट पर शेयर की है। जिसमें बृजमोहन अग्रवाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ
X पोस्ट में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा- आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान परिवार के सदस्यों के साथ पीएम मोदी से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह क्षण अत्यंत प्रेरणादायक और अविस्मरणीय रहा। प्रधानमंत्री जी का सादगी और दूरदर्शिता से भरा व्यक्तित्व हमेशा हमें नई ऊर्जा और मार्गदर्शन प्रदान करता है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पोते और पोती के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
बच्चों की तस्वीरों के साथ लिखा – पीएम मोदी के प्रति बच्चों का प्रेम अनूठा है
एक और पोस्ट पर बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति बच्चों का प्रेम अनूठा है। पीएम मोदी ने परिवार के सबसे छोटे सदस्य पोते उद्धव और पोती लव्या को अपना स्नेहपूर्ण आशीर्वाद दिया। उनके बाल प्रेम और सरल स्वभाव ने बच्चों के मन में विशेष छाप छोड़ी। यह क्षण हमारे परिवार के लिए हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।
उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष समेत कई केन्द्रीय मंत्रियों से भी की मुलाकात
इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कई केन्द्रीय मंत्रियों से परिवार संग मिले। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की फोटो शेयर की है।