लाखों की चोरी करने वाले एक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फरार साथी की तलाश में पुलिस
भाटापारा शहर थाना पुलिस ने टेउराम कॉलोनी भाटापारा में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिलासपुर से आकर अपने एक साथी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
भाटापारा शहर थाना पुलिस ने टेउराम कॉलोनी भाटापारा में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिलासपुर से आकर अपने एक साथी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नकदी सहित कुल एक लाख पचास हजार रूपए का माल पार कर दिया था।
प्रकरण में भाटापारा शहर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की पतासाजी, प्रक्रिया प्रारंभ किया गया। पुलिस की एक टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास एवं भाटापारा शहर के विभिन्न स्थानों में लगे लगभग 500 से अधिक सी सी कैमरा फुटेज का जॉच किया गया। साथ ही साइबर सेल की टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर भी आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा था, जिसमें पुलिस टीम को आरोपी के बिलासपुर तरफ भागने के संबंध में पता चला। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा लगातार तीन दिनों तक सर्च अभियान चलाते हुए आरोपी का खोजबीन किया जा रहा था, इस दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में शामिल एक आरोपी सेंडी उर्फ संतोष को पकड़ा गया।