पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, गहने और नकदी समेत लाखों रुपये का माल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
कोंडागांव पुलिस ने चोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी समेत लगभग 20 लाख के सोने चांदी के गहने और नगद बरामद किया है। सभी आरोपी भीमखोज महासमुंद जिले के निवासी हैं।
कोंडागांव पुलिस ने चोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी समेत लगभग 20 लाख के सोने चांदी के गहने और नगद बरामद किया है। सभी आरोपी भीमखोज महासमुंद जिले के निवासी हैं। घटना 11 जून 2024 की है, जब कोंडागांव जिले के बयानार थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में व्यापार करने गए ज्वेलरी व्यापारी राकेश जैन जब शाम लगभग 4 बजे अपना सामान समेट कर गाड़ी में रख रहे थे। तभी 3 चोर मौका पाकर सोने-चांदी से भरी पेटी उठाकर फरार हो गए। व्यापारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद से पुलिस लगातार चोरों की तलाश कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक कोंडागांव वाय अक्षय कुमार ने बताया कि इन तीनों आरोपियों पर रायपुर और आसपास चोरी के कई मामले दर्ज हैं। बयानार के साप्ताहिक बाजार से चोरी के मामले में सचिन ध्रुव की गिरफ्तारी के साथ 20 लाख रुपए जुमले का सोना-चांदी, नगद और एक बाइक बरामद की गई है। दूसरा आरोपी उड़ीसा के टिटलागढ़ जेल में बंद है, जिसे जल्द ही बयानार चोरी के मामले में कोर्ट में पेश किया जाएगा। तीसरा साथी राकेश फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।