थाना-सिटी कोतवाली सारंगढ द्वारा लगातार अवैध शराब कोचियों पर कार्यवाही जारी
प्रखर आवाज@न्यूज़
✍️गोल्डी नायक….
सारंगढ़ न्यूज़ । पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा लगातार शराब बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों एवं शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा निदेर्शो पर सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब कोचियों के विरूद्व अप.क्रं.- 454/2024 धारा- 34(1)क आबकारी एक्ट में आरोपी सम्मेलाल लहरे पिता रामलाल लहरे उम्र 40 वर्ष निवासी डुमरडीह थाना सिटी कोतवाली सांरगढ से अवैध 04 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 800/रू0 विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
अप.क्रं. – 455/2024 धारा- 34(1)क आबकारी एक्ट में आरोपी उमेश उरांव पिता बसंत लाल उम्र 23 वर्ष निवासी पंचपेड़ी थाना सिटी कोतवाली सांरगढ से अवैध 02 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 400/रू0 विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अप.क्रं. – 459/2024 धारा- 34(2)59(क) आबकारी एक्ट में आरोपी लखनलाल साहू पिता स्व0परसुराम साहू उम्र 35 वर्ष निवासी छिंद थाना सिटी कोतवाली सांरगढ से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर पाॅलिथिन में भरा 27 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती-2700 रू0 को जप्त कर विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
अप.क्रं. – 460/2024 धारा- 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट में आरोपी राधेश्याम पटेल पिता शंभुदयाल पटेल उम्र 59 वर्ष निवासी सपोस थाना डभरा जिला सक्ति छ0ग0 से प्लास्टिक जरीकेन के अंदर 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती-2000 रू0 को जप्त कर विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अप.क्रं. – 461/2024 धारा- 34(1)क आबकारी एक्ट में आरोपी नेहरू साहू पिता कार्तिकराम साहू उम्र 59 वर्ष निवासी गुडेली थाना सिटी कोतवाली सांरगढ से अवैध 03 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 600/रू0 विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्र.आर. -59 कैलाश जांगड़े, प्र.आर. -90 भोजराम नट, आरक्षक – 134 पुरूषोत्तम राठौर, 328 भुनेश्वर चंन्द्रा, 263 योगेश कुर्रे, 214 विक्रम सिंह सिदार, 161 अजय लहरे एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।