सारंगढ़ में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब बिक्री करने वाली दो महिलाओं और एक युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 70 लीटर कच्ची महुआ शराब और 14,000 रुपये की मालमत्ते को किया जप्त
सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय, और एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के लगातार निर्देशों पर सारंगढ़ पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम के लिए एक बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के मार्गदर्शन में पुलिस स्टाफ ने अवैध शराब बेचने वाली महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया है।
कमलानगर और जेवरा में हुई रेड
26 जनवरी 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि कमलानगर सारंगढ़ में एक महिला अवैध शराब बिक्री कर रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला नयनबाई श्रीवास (उम्र 27 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 5000 रुपये है।
उसी दिन जेवरा में एक व्यक्ति पवन निराला (उम्र 22 वर्ष) को भी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। उसके पास से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 9000 रुपये बताई गई।
कुल 70 लीटर अवैध शराब जप्त
इस कार्यवाही में कुल 70 लीटर कच्ची महुआ शराब और 14,000 रुपये की मालमत्ते को जप्त किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस का बड़ा अभियान
इस कार्रवाई में निरीक्षक कामिल हक और प्रआ महेन्द्र सिंह मार्को, साथ ही आरक्षक योगेश कुमार कुर्रे, दिलीप तेंदुए, भुवनेश्वर चंद्रा, अमित खुटें, सुरेन्द्र पटेल, आरती गोस्वामी और समस्त स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है और क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया है कि ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।