पंचायत चुनाव की तैयारी: कलेक्टर धर्मेश साहू ने मतदान दल के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

अनुशासन और दक्षता पर दिया जोर, मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 12 फरवरी 2025। पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने सारंगढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय परिसर में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दल 1, 2, 3 के प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने प्रशिक्षण में शामिल अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान अधिकारी अनुशासन और संयम के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने मतदान प्रक्रिया के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी मतदाता के पास मतपत्र नहीं है तो सबसे पहले उसके वार्ड की जानकारी ली जाए। इसके बाद संबंधित वार्ड के मतपत्र वितरण टेबल पर उसे भेजा जाए।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक टेबल पर स्पष्ट रूप से वार्ड के नाम अंकित किए जाएं ताकि मतदाताओं को अपने मतपत्र प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने मतदाताओं के दस्तावेजों की सावधानीपूर्वक जांच कर उन्हें मतदान के लिए भेजने के निर्देश भी दिए।
गौरतलब है कि आगामी दिनों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान संपन्न कराया जाएगा, जिसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क और सक्रिय है।