सारंगढ़ वार्ड परिसीमन की तैयारी प्रारंभ हो गई है
सारंगढ़।मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे बताया कि नगर पालिका चुनाव हेतु वार्ड परिसीमन प्रारंभ कर दी गई है। सचिव छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के निर्देश दिनांक 14 जून 2024 के परिपालन में तथा प्रशिक्षण दिनांक 21 जून 2024 में दिए गए निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के निर्धारित 15 वार्ड हेतु नए सिरे से वार्डों का परिसीमन किया जाना है।
अतएव नगर पालिका(वार्डों का विस्तार) नियम 1994 के नियम 6 के तहत सीमा निर्धारण संबंधी प्रस्ताव तैयार करने हेतु सीएमओ पांडेय द्वारा निम्नांकित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है
उत्तम सिंह कंवर उप अभियंता, नोडल अधिकारी हेम प्रकाश तिवारी, प्रभारी अधिकारी गोविन्द साहू, सहायक रोशन कुमार यादव, देवल कुमार साहू , गोपाल यादव, शत्रुघन लाल यादव, नेमेश कुमार यादव, सुनील कुमार पाण्डेय यह आदेश तत्काल प्रभाव शील होगा।
वार्ड परिसीमन की संपूर्ण कार्यवाही हेतु 24 जून 2024 से 8 जुलाई 2024 तक का समय सीमा निर्धारित है।अतएव निर्धारित समय सीमा का ध्यान रखा जावे तथा वार्ड परिसीमन की कार्यवाही पूर्ण कर नोडल अधिकारी एसडीएम(राजस्व)सारंगढ़ के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।