
चंद्रपुर | अभामा महिला सम्मेलन की चंद्रपुर शाखा के तत्वावधान में भव्य प्रांतीय होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। ऐतिहासिक नगरी माता चंद्रसेनी के प्रांगण में खाटू नरेश बाबा श्याम के दरबार में यह आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की प्रांतीय एवं राष्ट्रीय टीम, विभिन्न शाखाओं की अध्यक्ष और उनकी टीम ने भाग लिया।
धार्मिक आयोजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी ने श्रद्धालु बहनों और भक्तों को भावविभोर कर दिया। बहनों द्वारा भक्ति भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं। बाबा श्याम के दरबार में 56 भोग का भव्य प्रसाद अर्पित किया गया, जिसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से खाटू श्याम की आरती की।
सहभागिता और मनोरंजन
होली मिलन समारोह के दौरान बहनों ने विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाउजी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसने उपस्थितजनों का खूब मनोरंजन किया।
स्वादिष्ट भोजन और बेहतरीन आतिथ्य
चंद्रपुर शाखा की बहनों ने आगंतुकों के लिए व्यवस्थित जलपान एवं भोजन व्यवस्था की। सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और शाम के नाश्ते की सभी ने सराहना की।
सफल आयोजन में अहम योगदान
समारोह को सफल बनाने में प्रांतीय अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल, राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख रेखा महमिया, शाखा अध्यक्ष अंजू, प्रांतीय बाल विकास प्रमुख किरण एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।