बस स्टैंड पर जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
सारंगढ़ । साय सरकार के सुशासन के एक साल छग हुआ खुशहाल , मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा बस स्टैंड पेट्रोल पंप सारंगढ़ में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती 2 दिन की फोटो प्रदर्शनी का आयोजन 13 और 14 दिसंबर को किया गया, जिस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग फोटो का अवलोकन कर रहे थे । जिसका बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है । इस अवसर पर विभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधी पुस्तक, पांम्पलेट इत्यादि का भी निशुल्क वितरण किया जा रहा है ।
विदित हो कि – फोटो प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं महतारी वंदन योजना , नल जल योजना, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर पहुंच रही जन-जन तक , प्रधानमंत्री आवास योजना , रामलला दर्शन योजना, कृषक उन्नति योजना, धान खरीदी का महापर्व , खिलाड़ियों की प्रतिभा को मिलता प्रोत्साहन गौमाता संरक्षण और सम्मान इत्यादि से संबंधित योजना और कार्यक्रम को प्रदर्शित किया गया था । कार्यक्रम के समापन अवसर पर वरिष्ठ पूर्व मंत्री , पूर्व सांसद और राजनीति के अपराजिता योद्धा, विधायक पुनूराम मोहले प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचे , जहां रामकिशोर दुबे, ओमकार केसरवानी , भरत अग्रवाल पत्रकारों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया ।