डीडीसी 7 से पूर्णिमा मनहर की जीत तय – निखिल
सारंगढ़। पूर्णिमा मनहर ने जिपं क्षेत्र क्रमांक 7 नामांकन दाखिल करने हेतु विशाल जन समर्थन के साथ ऐतिहासिक रैली निकल गई पूर्णिमा मनहर क्षेत्र क्रमांक 7 की भाजपा की ओर से प्रत्याशी है । लोकतंत्र के इस महापर्व में जिपं सदस्य चुनाव को लेकर सारंगढ़- बिलाईगढ़ क्षेत्र क्रमांक 07 में एक नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला।
सुश्री पुर्णिमा (पुनम) मनहर ने डीडीसी. पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया ।जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल, जगन्नाथ केशरवानी ,भुवन मिश्रा,दुर्गा ठाकुर ,अजय गोपाल ,अरविंद हरिप्रिया, अमित अग्रवाल,सोनूछाबड़ा, मनोज मिश्रा, मनोज जायसवाल,हरिशंकरनिराला, शिवम चंद्रा, सीताराम साहू एवम डीडीसी 7 के प्रभारी निखिल बानी,सह प्रभारी रमेश तिवारी व भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता एवम आम जनता शामिल हुए।
क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, किसान कल्याण, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मैं संकल्पबद्ध हूँ ।
इस अवसर पर भाजपार्टी के जिला मंत्री व प्रभारी निखिल बानी ने पूर्णिमा मनहर को भाजपा का पूरा समर्थन देने की बात कही एवं ग्रामवासी लोगो का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है ।