बालपुर में राय दंपति ने जैतखम में माथा टेक मनाई बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती
मनखे मनखे एक समान, बाबा जी के बताए सद मार्गो का हम सब करें अनुसरण – चंद्रदेव राय
सारंगढ़ न्यूज़ : विधान सभा बिलाईगढ़ क्षेत्र के जननेता सात्विक उच्चविचार के धनी, परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के अनुयाई, मान. चंद्र देव प्रसाद राय गुरुजी पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन पूर्व विधायक बिलाईगढ़ जी ने आज आदर्श गृह ग्राम पंचायत बालपुर में 18 दिसंबर संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की 268वीं जयंती बड़े धुमधाम से मनाई। उक्त जन्म जयंती कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होते हुए वहां उपस्थित आमजन से बाबा जी के बताए मार्ग में चलने और उनका अनुसरण करने की अपील की। जय सतनाम के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। युवाओं के द्वारा सुंदर पंथी नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
राय परिवार ने अपने सहयोगियों के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर समस्त गाँव एवं क्षेत्रवासियों की ख़ुशहाली तरक्की एवं विकास के लिए मत्था टेक कर प्रार्थना की ।
इस अवसर में गाँव वासी एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में शामिल रहें ।