छत्तीसगढ़रायगढ़

हत्या की वारदात से सहमा रायगढ़: तलवार से हमला कर युवक ने की बुजुर्ग की हत्या

रायगढ़, छत्तीसगढ़। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज वारदात में युवक ने तलवार से हमला कर एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक इलाके में तलवार लहराते हुए हंगामा कर रहा था। जब बुजुर्ग व्यक्ति ने उसे समझाने की कोशिश की, तो उसने गुस्से में आकर जानलेवा हमला कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, खरसिया थाना अंतर्गत तुरेकेला खड़ियापारा निवासी सुकवारा बाई खड़िया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 जुलाई को पड़ोसी सम्पत खड़िया के घर में आयोजित छठी कार्यक्रम में गांव के कई लोग मौजूद थे। इस दौरान अर्जुन खड़िया और जगन्नाथ खड़िया के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। लेकिन अर्जुन खड़िया गुस्से में अपने घर चला गया और कुछ ही देर में हाथ में तलवार लेकर वापस लौटा।

वापस आने के बाद अर्जुन ने सबसे पहले जवाहर और रामकुमार को निशाना बनाना चाहा, तभी बुजुर्ग केन्दाराम खड़िया ने बीच में आकर उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन अर्जुन नहीं माना और उनके पीछे-पीछे बाहर निकल गया।

जैसे ही केन्दाराम घर से बाहर निकले, अर्जुन ने पीछे से उनके गले पर तेज वार किया, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद उसने उनके सीने पर भी तलवार से हमला किया। अत्यधिक रक्तस्राव के चलते मौके पर ही केन्दाराम की मौत हो गई।

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपी अर्जुन खड़िया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button