
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – ग्राम पंचायत छुहीपाली में हुए सरपंच चुनाव में रामगोपाल ने 80 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार सरपंच बनने का गौरव हासिल किया। उनकी इस जीत से गांव में हर्षोल्लास का माहौल है, और समर्थकों ने जश्न मनाकर खुशी जाहिर की।
रामगोपाल ने अपनी सफलता का श्रेय ग्रामवासियों को देते हुए कहा, “जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसका सम्मान करूंगा और गांव के विकास को प्राथमिकता दूंगा।” उन्होंने सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया। ग्रामीणों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और जीत का जश्न मनाया।