CHHATTISGARHSARANGARH

अशोका पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

अशोका पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता और मां सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना से किया गया। इसके पश्चात आदरणीया मधु देवी अग्रवाल ने समस्त पालकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान की धुन और भारत माता के जयकारों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा।

कार्यक्रम में छात्राओं अलिशु सिदार और सुरभी दूबे ने मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक परेड कर मंच को सलामी दी। विभिन्न प्रस्तुतियों में राष्ट्रभक्ति गीत, कविता, भाषण और नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री उमंग गोयल (श्री गणेशा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड) द्वारा सत्र 2023-24 में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। दसवीं कक्षा में चेतना पटेल और दीया साहू तथा बारहवीं कक्षा में श्रेयस मिश्रा और तुषार प्रधान को 25-25 हजार रुपये की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई। पुरस्कृत विद्यार्थियों के माता-पिता की खुशी देखते ही बन रही थी।

विद्यालय की ओर से सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी शिक्षक दीपक पटेल ने समारोह की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समापन की घोषणा की।

इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक राजेश अग्रवाल, सीईओ संजय भूषण पाण्डेय, संचालक पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्राचार्य जे. मिश्रा और उप प्राचार्या सोनाली पात्रा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button