कार्यकर्ता का सम्मान ही मेरा सम्मान – विधायक कविता लहरे
बिलाईगढ़ न्यूज/ बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने कांग्रेस नेताओं के साथ विधान सभा स्तरीय मासिक बैठक आयोजन कर समस्त कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। उनके मनोबल को बढ़ाया, उनसे बातचीत की, उनके भावनाओं को समझी, विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा के कोने-कोने से आए समस्त कार्यकर्ताओं की जन प्रतिनिधियों की सुझाव, सलाह, मार्गदर्शन को ध्यान से सुना, समझा और अपने उद्बोधन में कहा कि, आगे होने वाली, नपं चुनाव, सरपंच, जप चुनाव और जिला पंचायत चुनाव मे आप जो जो दिशा निर्देश देगे, उन सब का अक्षरशः पालन किया जाएगा, किसी भी प्रकार से किसी कार्यकर्ताओं के भावनाओं के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा। सबको संतुष्ट करने का प्रयास किया जायेगा। पूरे विधान सभा में समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा, विपक्ष में रहकर भी विकास के कार्य किए जाएंगे।
आपके बेटी, आपके बहू, आपके साथ हर सुख दुख मे, कदम से कदम मिला कर चलेगी। आप सब भरोसा रखियें। बिलाईगढ़ विधान सभा स्तरीय मासिक बैठक कार्यक्रम को छत्रसाल साहू, नेमीचंद केसरवानी, नल कुमार पटेल, ईदूभूषण, लव साहू, कोमल साहू, आशीष भट्ट, रामनारायण, डिगेश यादव, राजमंहत पीके , भीष्म साहू, संतु बरीहा, दीना जटवार, राजकूमार जांगड़े आदि कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने की ।
इस मासिक बैठक कार्यक्रम में सरसिवा, बिलाईगढ़, भटगांव, पवनी के साथ-साथ वनांचल से युधिष्ठिर नायक, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, जान मोहम्मद खान, लोकनाथ पटेल, सुकलाल केवट, डा पूरीराम जयसवाल, सुसिल साहू, भागवत पुरैना, खुशी लाल भारद्वाज, पी के धृतलहरे, नल कुमार पटेल, टेक कुमार पटेल, घनश्याम बारले, रवि बंजारे, प्रकाश साहू, हेमलाल पटेल, संतु राम बरीहा, सालिक राम पटेल, मोहन पैकरा, टूपेश्वर पटेल, नंदलाल पैकरा, त्रिलोचन पटेल, डिगेश यादव, बबलू ख़ान, ब्रिजलाल पैकरा, मुरलीधर मिश्रा, रामसाय यादव, नोबल डहरिया, तुलेस्वार वर्मा, के साथ जागेसर लहरे, मुकेसवर साहू, राकेश मानिकपुरी, संतोष साहू, रजनी बघेल, निर्मला, शांती बंजारे, मिथलेश लहरे, अप्पू नवरंग, भूपेन्द यादव, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता, आमजन, माता बहन उपस्थित रहे !