टी20 मैचों में कप्तान के तौर पर सुपरहिट रहे हैं रोहित शर्मा, आंकड़ें दे रहे गवाही
आंकड़ें बताते हैं कि अब तक रोहित शर्मा ने 55 टी20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. जिसमें भारतीय टीम को 43 मैचों में जीत मिली है, जबकि 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. भारतीय टीम अपना पहला मैच खेल चुकी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर अपने अभियान का आगाज किया. लेकिन क्या आप जानते हैं रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर बेहद कामयाब रहे हैं. आंकड़ें इस बात की तस्दीक करते हैं.
महेन्द्र सिंह धोनी से विराट कोहली तक कोई रोहित शर्मा के आसपास नहीं है. हालांकि, यह मजेदार होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा अपने कारनामे को दोहरा पाते हैं या नहीं इससे पहले भारत ने आयरलैंड को आसानी से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया.
कप्तान के तौर पर बेमिसाल हैं रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स
दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि अब तक रोहित शर्मा ने 55 टी20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. जिसमें भारतीय टीम को 43 मैचों में जीत मिली है, जबकि 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने 78.18 फीसदी मैच जीते हैं.
भारत के अलावा आईपीएल मैचों में भी रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर काफी कामयाब रहे हैं. रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान हैं, जिन्होंने 5 बार टाइटल जीता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल खिताब जीता है.
टी20 वर्ल्ड कप में इन टीमों के खिलाफ खेलेगा भारत
वहीं, टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आयरलैंड के बाद पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है. भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
आयरलैंड और पाकिस्तान के अलावा भारत के ग्रुप में अमेरिका और कनाडा को रखा गया है. लिहाजा, भारत इन टीमों के खिलाफ खेलेगा. हालांकि, भारतीय टीम अपने पहले तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद 26 जून औप 27 जून को सेमीफाइनल खेला जाएगा. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाना है.