
सारंगढ़: जिले के साहू समाज ने आज श्रद्धा और भक्ति के साथ भक्त माता कर्मा जयंती मनाई। इस अवसर पर रानीसागर स्थित साहू भवन में भव्य आयोजन किया गया, जहां भगवान श्रीकृष्ण एवं माता कर्मा के संयुक्त चित्र का पूजन कर पुष्प अर्पित किए गए और दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई।
धार्मिक अनुष्ठान और भक्ति भाव
इस आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन किया और भगवान श्रीकृष्ण व माता कर्मा की महिमा का गुणगान किया। गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने कहा कि माता कर्मा एक महान कृष्ण भक्त थीं, जो अपने हाथों से खिचड़ी बनाकर भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित करती थीं। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम में भक्तों के बीच खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।
समाज के सम्मान में घोषित अवकाश
पुरुषोत्तम साहू ने बताया कि पूर्ववर्ती शासनकाल से साहू समाज और माता कर्मा के सम्मान में भक्त माता कर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था, जिसे इस वर्ष भी जारी रखा गया है।
उल्लेखनीय उपस्थिति
इस पावन अवसर पर समाज के प्रमुख व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। एनडी साहू, केके साहू, अनिल साहू, डॉ. डीडी साहू, सुरेश साहू, शिवचरण साहू सहित समाज के अन्य प्रबुद्धजन कार्यक्रम में शामिल हुए। अन्य समुदायों से भी गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया, जिनमें संजय दुबे, दीपक थवाईत, गोविंद बरेठ, कमलेश चौहान प्रमुख रूप से शामिल रहे।
समाज की एकता और संस्कृति का प्रदर्शन
यह आयोजन साहू समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। भक्त माता कर्मा के प्रति समाज की श्रद्धा और भक्ति का यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।