
भिलाई नगर निगम: उद्यान अधिकारी से मारपीट करने वाला सफाई कर्मी निलंबित
भिलाई नगर निगम के सफाई कर्मचारी संतोष कुमार ने उद्यान अधिकारी तुलेश्वर साहू के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मचारी को निलंबित कर दिया।
शिकायत पर आयुक्त ने लिया संज्ञान
नगर निगम भिलाई के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उद्यान विभाग के नियमित सफाई कर्मचारी संतोष कुमार पर पहले भी कई शिकायतें दर्ज थीं। उद्यान अधिकारी तुलेश्वर साहू ने बताया कि संतोष कुमार अक्सर ड्यूटी पर शराब के नशे में आता था, काम में लापरवाही करता था, और अन्य कर्मचारियों को भी परेशान करता था।
जब तुलेश्वर साहू ने उसे समय पर और बिना नशे में ड्यूटी करने की चेतावनी दी तथा उसकी अनुशासनहीनता के कारण वेतन काटा, तो संतोष कुमार क्रोधित हो गया। गुस्से में उसने साहू के पास जाकर गाली-गलौज शुरू कर दी और उसके साथ मारपीट की।
कारण बताओ नोटिस और निलंबन
आयुक्त पाण्डेय ने घटना को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए सफाई कर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर में अटैच कर दिया गया।
नियमित लापरवाही और अनुशासनहीनता का आरोप
आयुक्त के अनुसार, संतोष कुमार के खिलाफ लंबे समय से लापरवाही और दुर्व्यवहार की शिकायतें आ रही थीं। वह न केवल ड्यूटी पर नशे में आता था, बल्कि अपने कर्तव्यों का पालन करने से भी बचता था।
आयुक्त ने जारी किए सख्त निर्देश
घटना के बाद आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने सभी निगम कर्मचारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा, “नगर निगम में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता, अभद्रता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर आएं और अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।”
आयुक्त ने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह के मामलों में संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।