सारंगढ़-बिलाईगढ़: तहसीलदार के तीन स्टे आदेश के बावजूद नपं भटगांव में अटल बिहारी वाजपेई कांपलेक्स का निर्माण जारी
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 दिसंबर 2024: भटगांव नगर पंचायत द्वारा अटल बिहारी वाजपेई कांपलेक्स का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन यह निर्माण विवादों में घिरा हुआ है। मामला तब सामने आया जब तहसीलदार भटगांव द्वारा तीन बार निर्माण कार्य पर स्टे (स्थगन) आदेश जारी किए गए, इसके बावजूद नपं के अधिकारी निर्माण कार्य में लगे हुए हैं।
नपं भटगांव ने निर्माण से पहले भूमि का आवंटन प्राप्त करने के लिए जिला कलेक्टर से आवेदन किया था, जिसकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तहसीलदार ने भूमि ख. नंबर 26 का ईश्तहार प्रकाशन किया और दावा-आपत्ति मांगी। दावा-आपत्ति की प्रक्रिया के दौरान कुल पांच आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच जारी है, लेकिन अभी तक तहसील कार्यालय द्वारा इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसके बावजूद नपं ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, शनि और रविवार की छुट्टियों का फायदा उठाते हुए निर्माण कार्य जारी रखा गया और यह काम अब पूर्णता की ओर बढ़ने लगा है। इससे पहले भी दो बार स्थगन आदेश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन तीन स्टे आदेशों के बावजूद काम रुका नहीं है। इस प्रकार के आदेशों का उल्लंघन नपं के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है, जिससे स्थानीय जनमानस में यह सवाल उठने लगा है कि क्या किसी खास वजह से तहसीलदार के आदेशों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
नपं अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण प्रशासनिक कार्यवाही में किसी तरह की कोई स्पष्टता नहीं दिखाई दे रही है। जनमानस के बीच यह चर्चा भी जोरों पर है कि न्यायपालिका पर से लोगों का विश्वास उठ रहा है और लगता है कि नपं अधिकारी तहसीलदार से भी बड़े साबित हो रहे हैं। इस मामले को लेकर आवेदक द्वारा कांपलेक्स को सील करने की भी मांग की गई है। अब देखना यह होगा कि इस पर आगे क्या कार्रवाई होती है और प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।