
सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने संगठन के वरिष्ठ नेता उमेश अग्रवाल को प्रभारी नियुक्त किया है। वे जिले में पहुंचकर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे तथा अध्यक्ष पद के संभावित दावेदारों के नामों पर रायशुमारी करेंगे। इसके बाद वे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इन नामों से अवगत कराएंगे, ताकि अंतिम निर्णय लिया जा सके।
भाजपा की इस रणनीति को आगामी चुनावी समीकरणों को मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।