सारंगढ़-बिलाईगढ़: चोरी का ट्रैक्टर लावारिस हालत में खेत में मिला
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 दिसंबर 2024: जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अमझर में 8 दिसंबर को एक चोरी का ट्रैक्टर लावारिस हालत में खेत में मिला। घटना के अनुसार, अमझर निवासी श्रीराम ने अपनी दुकान के पास ट्रैक्टर खड़ा किया था, जिसे अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे।
दुकानदार ने कई दिनों तक ट्रैक्टर की खोजबीन की, और अंत में ट्रैक्टर बरतुंगा गांव के एक खेत में लावारिस हालत में पाया गया। चोरों ने ट्रैक्टर के कई महत्वपूर्ण हिस्से निकाल लिए थे, जिनमें तीन टायर, बैटरी, और फाल सहित अन्य पार्ट्स शामिल थे।
सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैं, हालांकि उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रैक्टर को सिटी कोतवाली पुलिस थाने लाया गया है। पुलिस अब इन चोरों की पहचान करने के लिए छानबीन कर रही है। समाचार लिखे जाने तक चोरों के बारे में कोई नई जानकारी नहीं मिल पाई है।
इस घटना के बाद से ग्रामीणों में चिंता का माहौल है और पुलिस पर इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करने का दबाव बढ़ गया है।