सारंगढ़ जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव शांतिपूर्ण हुआ संपन्न, विजय तिवारी बने अध्यक्ष
विजय तिवारी अध्यक्ष, चंद्रशेखर जाटवर उपाध्यक्ष, कुलदीप पटेल सचिव, अनिल गोपाल कोषाध्यक्ष
महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा नंदे, सहसचिव सहेस किशोर रात्रे ग्रंथपाल जितेन्द्र धर दीवान, क्रीड़ा व सांस्कृतिक सचिव अश्विनी चंद्रा बने
सारंगढ़ । सारंगढ़ जिला अधिवक्ता संघ का प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव बड़े ही गरिमामयी एवं शांतिपूर्ण रूप जिला मुख्यालय न्यायालय परिसर में संपन्न हुआ। कई दिनों से शह और मात के खेल में अंततः बहुत ही वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी अपनी चौथी पारी खेलने में सफल रहे और उनकी पूरी टीम इस सफलता में जीत के साथ विभिन्न पदों पर साफ नजर आई।
विजय तिवारी की जीत के पीछे उनके तीनों वर्ष के स्वर्णिम अध्यक्षीय कार्यकाल की भूमिका, बार रूम में समान व्यवहारिक संतुलन, गहरा अनुभव और टीमवर्क को खास माना जा रहा है। यह पहली मर्तबा है जब किसी अधिवक्ता ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर चौथी बार जीत दर्ज की हो।न्यायालय परिसर और बार रूम से बाहर विजय तिवारी जी की चौथी जीत को न्यायालय से लेकर जिले की विकास की कड़ी में एक अहम किरदार के रूप में आंका जा रहा है। हमेशा की तरह जिले वासियों का सबसे बुद्धिजीवी वर्ग अधिवक्ता संघ से कई आश है।
जैसा की सारंगढ़ जिला अधिवक्ता संघ चुनाव जो विगत माह भर से अधिवक्ताओं के बीच चुनाव को लेकर जारी सूचना के बाद से ही सारंगढ़ न्यायालय में अधिवक्ताओं के बीच चल रहे चर्चाओं का आज सारंगढ़ न्यायालय में सारंगढ़ अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए हुए चुनाव में जहां एक बार फिर सारंगढ़ जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष रहे सारंगढ़ नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता व क्रिमिनल लॉयर विजय तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारत भूषण को मात देते हुए करोना काल को छोड़ दें तो लगातार चौथी बार अध्यक्ष बने।
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में विगत कुछ दिनों से चल रहे चुनाव को लेकर जहां आज संपन्न हुए चुनाव में सारंगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में रहे। जिसमें अध्यक्ष सारंगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के विजय तिवारी के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता भारत भूषण जोल्हे व विरेन्द्र बहादुर तिवारी के बीच हुए
मुकाबले में तीसरी बार विजय तिवारी अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ चुने गए तो वहीं उपाध्यक्ष के पद पर भी लगातार तीसरी बार अधिवक्ता चंद्रशेखर जाटवर की जीत हुई सचिव पद के लिए निर्विरोध तीसरी बार कुलदीप राज पटेल ने परचम लहराया इसके साथ ही कोषाध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार गोपाल के अलावे महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा नंदे सह सचिव सहेसकिशोर रात्रे, ग्रंथपाल जितेन्द्र धर दीवान के अलावे क्रीड़ा व सांस्कृतिक सचिव अश्विनी चंद्रा निर्वाचित हुए।कार्यकारिणी सदस्य के रूप में खेमराज सिंह, भरत लाल टाण्डे, मनोज अनंत केशव जायसवाल, ओमप्रकाश बेहार, राजेश बरेठ बनाए गए। जिसमें निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता ललित पटेल व सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता नर्मदा प्रसाद तिवारी के द्वारा पूरे चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया गया।
सारंगढ़ सिविल जिला के साथ ही एन डी पी एस के साथ ही एट्रोसिटी एक्ट की मांग व स्वीकृति के लिए जल्द होगा प्रयास
विजय तिवारी नव नियुक्त अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ ने आज चुनाव संपन्न होने के बाद जहां चौथी बार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने विजय तिवारी ने मिडिया से मुखातिब होते हुए सारंगढ़ जिला न्यायालय में जल्द ही एन डी पी एस के साथ ही एट्रोसिटी एक्ट के तहत दर्ज मामले की सुनवाई सारंगढ़ में कराने व सारंगढ़ में सिविल जिला न्यायालय बनाए जाने को लेकर अधिवक्ता संघ द्वारा जल्द ही माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर जाकर मांग रखने की बात कही।
वहीं आज संपन्न हुए चुनाव को लेकर नव निर्वाचित अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ विजय तिवारी ने इसके लिए सारंगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ ही युवा अधिवक्ताओं के अलावे सभी सहयोगी व मिडिया का आभार व्यक्त किया है।