
सारंगढ़। जिला पंचायत के लिए होने वाले चुनाव में सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र क्रमांक 9 सबसे अधिक चर्चा में है। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी संजय भूषण पांडे की जीत लगभग तय मानी जा रही है। भाजपा इस सीट को जीतकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद तक पहुंचने की रणनीति बना रही है, क्योंकि यह पद अनारक्षित है और संजय भूषण पांडे भी इसी वर्ग से आते हैं।
भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, कांग्रेस में बगावत
भाजपा ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। हाल ही में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दानसरा में आमसभा कर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे। इसके अलावा, 21 फरवरी को उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी सभा कर चुके हैं और उन्होंने संजय भूषण पांडे को भारी मतों से जिताने की अपील की।
इस बीच, कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। संजय भूषण पांडे की सरलता और साफ-सुथरी छवि के चलते 35 वर्षों से कांग्रेस से जुड़े सरपंच रामेश्वर पटेल सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। इससे भाजपा का मनोबल और भी बढ़ गया है।
विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ रहे संजय भूषण पांडे
संजय भूषण पांडे विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस के उम्मीदवार अरुण मालाकार अपनी धर्मपत्नी और भाभी की सीट बचाने में जुटे हैं। भाजपा का प्रचार अभियान बेहद आक्रामक है और पार्टी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क अभियान चला रहे हैं।
भारी जीत की ओर भाजपा, वोटो का अंतर रहेगा खास
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि संजय भूषण पांडे की जीत सुनिश्चित है, अब बस यह देखना बाकी है कि वोटों का अंतर चार अंकों में रहेगा या पांच अंकों तक जाएगा। 23 फरवरी को मतदान होगा, जिसमें जनता अपना फैसला सुनाएगी और यह तय करेगी कि भाजपा प्रत्याशी को कितने वोटों से जीत मिलेगी।