सारंगढ वन विभाग मना रहा वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह
स्कूलों और कॉलेज में 2 से 8 अक्टूबर तक रंगोली चित्रकला लेखन स्पर्धा का आयोजन
सारंगढ न्यूज । सारंगढ़ वन विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारंगढ गोमर्डा अभ्यारण्य वन मण्डल सेंचुरी में वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जो 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया जाना है। जिसमें विभिन्न स्कूलों व
कालेजो में प्रश्न उत्तरी, निबंध, चित्रकला आदि परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, वन्य प्राणियों की सुरक्षा से संबंधित फ़िल्म भी प्रतियोगियों को दिखाया जाएगा। सप्ताह का समापन प्रतियोगिता में आये प्रथम, द्वितीय तृतीय प्रतियोगियों को पुरष्कृत भी किया जावेगा साथ ही गोमर्डा अभ्यारण्य का भ्रमण भी कराया जायेगा। इस वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह में सारंगढ बिलाईगढ़ के गोमर्डा अभ्यारण्य वन मण्डल अधिकारी पुष्पलता टंडन, अधीक्षक कृषाणु चंद्राकर जी के मार्गदर्शन में प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी जोगेंद्र ठाकुर रेंजर गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ, वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र अजय बरमकेला रेंजर की लगातार कार्यक्रम को सफल बनाने सक्रियता देखी जा सकती है उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वन विभाग में आम जन समाजसेवी मीडिया से वन्य जीव की सुरक्षा और जन जागरूकता के प्रसार की अपील की है।
क्या कहते हैं अधिकारी 9 अगस्त प्रभारी रेंजर जोगेंद्र सिंह ठाकुर ने जानकारी दी विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह का वृहद आयोजन सारंगढ़ विभाग कर रहा है वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम वन्य प्राणियों की सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित है।
जोगेंद्र सिंह ठाकुर प्रभारी रेंजर गोमार्डा अभ्यारण सेचुरी वन परिक्षेत्र सारंगढ़