CHHATTISGARHSARANGARH

सारंगढ़: ब्रह्मा कुमारीज के प्रभु पसंद भवन का भव्य उद्घाटन, पत्रकारों का हुआ सम्मान

सारंगढ़ | प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज सारंगढ़ के फुलझरिया पारा स्थित प्रभु पसंद भवन का उद्घाटन समारोह रविवार, 2 फरवरी को आयोजित हुआ। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

उद्घाटन समारोह में शामिल प्रतिष्ठित अतिथि

कार्यक्रम में राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारीज हेमलता दीदी, विधायक कौशल्या देवी साय (खरसिया), विधायक उत्तरी जांगड़े (सारंगढ़), कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, नगरपालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे सहित कई गणमान्य अतिथियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन ज्ञान सूर्य सेवा केंद्र रायगढ़ की संचालिका ब्रह्मा कुमारीज राधिका दीदी और सारंगढ़ की ब्रह्मा कुमारीज कंचन दीदी के नेतृत्व में किया गया।

शांति और अध्यात्म का केंद्र बनेगा प्रभु पसंद भवन

राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारीज हेमलता दीदी ने कहा कि प्रभु पसंद भवन अध्यात्म, शांति और सेवा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा, जो समाज को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा। उन्होंने पत्रकारों की भूमिका को चौथे स्तंभ के रूप में सराहा और कहा कि कलम की ताकत समाज की दशा और दिशा बदलने की क्षमता रखती है।

पत्रकारों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष दीपक थवाईत, श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक, ब्लॉक अध्यक्ष गोपेश द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार यशवंत ठाकुर, भरत अग्रवाल, गोविंद बरेठ, राजा खान, दिलीप टंडन, गौरव पंडित समेत अन्य पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

समाजसेवियों और प्रबुद्धजनों की उपस्थिति

इस अवसर पर समाजसेवी महेंद्र केजरीवाल, मनोज जायसवाल, रमेश केडिया, कमल अग्रवाल, दिनेश केडिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पत्रकारों और समाजसेवियों ने ब्रह्मा कुमारीज के इस सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे अध्यात्म व समाजसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button