CHHATTISGARH

Sarangarh News: शोपीस बना सारंगढ़ नगर पालिका का वाटर एटीएम

Advertisement
Advertisement
Advertisement

24 लाख का दो वाटर एटीएम बन गया कबाड़

2017 को लगा वाटर एटीएम 7 साल का मेंटेनेंस मगर 1 साल में ही हो गया खराब

तीन नोटिस देने के बाद राइट वॉटर सॉल्यूशन नागपुर कंपनी का कोई अता पता नहीं

भाजपा शासन की लॉलीपॉप योजना का निकला जनाजा

सारंगढ़ । सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में रानी लक्ष्मी बाई परिसर और गढ़ चौक में लगभग 24 लख रुपए लागत की मेसर्स राइट वॉटर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नागपुर की कंपनी के द्वारा वाटर एटीएम 24/4/2017 को लगाया गया था, जिसे 7 वर्ष तक मेंटेनेंस कार्य करने का आदेश था मगर उक्त वाटर एटीएम मशीन जिसमें ₹1 डालकर शीतल जल लेना था वह कभी निकली ही नहीं बल्कि चंद महीनों में ही वाटर एटीएम का जनाजा निकल गया।

मेंटेनेंस के लिए नगरी प्रशासन सारंगढ़ ने कई बार पत्र व्यवहार किया उसके बाद 4 अक्टूबर 2018 फिर 13 दिसंबर 2018 और 2 जनवरी 2019 को उक्त कंपनी के खिलाफ नोटिस भी जारी किया और उसके पते पर नोटिस भेजा मगर आज तक किसी प्रकार की नोटिस का जवाब नहीं आया और लगभग 16 लख रुपए उसे भुगतान हुए। सूत्रों के अनुसार बाकी राशि रोक दी गई 8 वर्षों से उक्त वाटर एटीएम एक बड़ी जगह को घेर कर धूल खाता कबाड़ बन रहा है।

उक्त कंपनी के खिलाफ नगरीय प्रशासन ने नोटिस के अलावा ना तो कोई बड़ी कार्यवाही की और ना ही उक्त कबाड़ को उक्त स्थल से हटा पाई बताया जाता है कि उक्त वाटर एटीएम के आदेश डायरेक्ट मंत्रालय स्तर से आए थे जिसमें उक्त कंपनी से कार्य लेने की टिप लिखी गई थी और जो पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 80 से 85 नग लगने थे। इसके पूर्व भी मीडिया के द्वारा समय समय पर निरंतर कबाड़ नुमा वाटर एटीएम की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है

परंतु संबंधित विभागीय अधिकारी उक्त विषयों पर मौनी बाबा बने बैठे हैं क्योंकि कहां जाता है की सारंगढ़ के विभागों में कई अधिकारी रसमलाई खाते बैठे रहते हैं जिनका कार्य मोटी रकम देकर अपनी प्रतिस्थापना करवाना और उस राशि को दोगुना तिगुना सारंगढ़ की जनता से वसूल करना है। उनका समय इसी में निकल जाता है। अब देखना यह है की क्या उक्त कबाड़ नुमा वाटर एटीएम  उक्त स्थल से हट पाएगा ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button