CG news

sarangarh news: सारंगढ़ शहर में डॉ मेनका देवी के रोड शो में उमड़ पड़ी जनता की भीड़

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement


सारंगढ़ में स्वास्थ्य शिक्षा ट्रेन सड़क के लिए होगी पहली प्राथमिकता – डॉ मेनका देवी सिंह

जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार सूरज तिवारी गोल्डी नायक ने नुक्कड़ सभा को किया संबोधित

खुली जीप में डॉ मेनका देवी के साथ विधायक उत्तरी जांगड़े, सोनी अजय बंजारे, मंजू मालाकार ने जनता का किया अभिवादन

नगर के मुख्य मार्ग पट गए महिलाओं के भीड़ से, यूंका nsui ने की जमकर नारेबाजी

सारंगढ़ न्यूज़ । लोकसभा चुनाव को महज 2 दिन शेष रह गए उसके पूर्व सारंगढ़ शहर में कांग्रेसियों ने डॉक्टर मेनका देवी सिंह के पक्ष में जमकर रोड शो कर जनसंपर्क किया। रोड शो में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ो महिलाओं की भीड़ ने नगर के मुख्य मार्गो को पाट दिया था और कांग्रेस के पक्ष में एक बड़ा माहौल बना, रोड शो के साथ नुक्कड़ सभा को लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर मेनका देवी सिंह ने संबोधित किया तो वही जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, सूरज तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी, गोल्डी नायक जिला महामंत्री ने सभा को संबोधित कर जनता से वोट की अपील की।

रैली को नगर पालिका के विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसियों के अगुवाई में पार्षद दल, युवा कांग्रेस एनएसयूआई और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मतदाताओं के बीच पहुंचकर सघन जनसंपर्क किया।

शताब्दी कंपलेक्स से खुली जीप में डॉक्टर मेनका देवी सिंह के साथ श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष सवार होकर जनता का प्रमाण करते हुए अभिवादन किया तो रैली की अगवाई में श्रीमती पदमा मनहर पूर्व विधायक, श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज डीडीसी, सरिता गोपाल पार्षद, शांति मालाकार पार्षद, सरिता मल्होत्रा, पुरुषोत्तम साहू संजय दुबे ने की।

अग्रसेन चौक में डॉक्टर मेनका देवी सिंह ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से आम जनता से अपील की कहा आज आपके बीच सारंगढ़ की बिटिया चुनाव मैदान में उतरी है और मेरे परिवार में हमेशा सारंगढ़ की जनता का साथ दिया प्रारंभ से हमारी पृष्ठभूमि कांग्रेस की रही है लेकिन यह चुनाव मेरे अकेले का चुनाव नहीं है यह सारंगढ़ के विकास के पथ पर आगे बढ़ने का रास्ता है।

सारंगढ़ के सम्मान के लिए सारंगढ़ के मान के लिए आप सब मुझे वोट देकर आशीर्वाद प्रदान करें सारंगढ़ में और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं स्वास्थ्य एयर एंबुलेंस, कॉलेज अच्छी सड़के और छुक छुक ट्रेन जैसे लंबे समय से प्रमुख मांग रही जिन्हें हम संसद चुनते आए वह सारंगढ़ आते ही नहीं 25 साल से बीजेपी को वोट देते आए मगर सारंगढ़ का विकास नहीं हुआ। आपके सामने एक शिक्षित महिला और आपके घर की प्रत्याशी खड़ी हुई है अब आपकी बारी है

अपने लिए और अपने आने वाले बच्चों के भविष्य के लिए 7 तारीख को आप दो नंबर का बटन दबाए। आप सभी आम जनता और कार्यकर्ताओं का आभार। जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि कांग्रेस में जब भी वादा किया उसे पूरा किया चाहे किसान की बात हो महिलाओं की बात हो युवाओं की बात हो या फिर सारंगढ़ को जिला बनाने की बात हो, आम जनता की लड़ाई में हमेशा सबसे आगे कांग्रेस और कांग्रेस के सिपाही रहते हैं।

कांग्रेस की घोषणा पत्र जिसमें महिलाओं को सालाना ₹100000, किसानों के किट में जीएसटी खत्म करना, अच्छी शिक्षा, अच्छी सड़के, रेल लाइन, अच्छी चिकित्सा सुविधा, महंगाई में कंट्रोल और युवाओं को रोजगार, हर बिंदुओं पर कांग्रेस में विचार किया है भाजपा उद्योगपति अडानी अंबानी के अरबों रुपए के कर्ज माफ करती है हम वही पैसा आम जनता को देना चाहते हैं। गरीब मजदूर किसान महिला युवा को देना चाहते हैं।

पूरे देश में परिवर्तन की लहर चल रही है। वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी जी ने कहा की कब तक खराब सड़कों में चलना पड़ेगा ट्रेन लाइन जो पास हो चुकी थी आखिर वह क्यों रुक गई। हमने 25 साल से भाजपा का सांसद चुना मगर वह उनमें नेतृत्व क्षमता नहीं थी भाजपा को हमने मौका दिया अब आप सब कांग्रेस को मौका दें। पहली बार सारंगढ़ की जनता को राज परिवार को वोट देने का मौका मिला है, आप स्थानीय प्रत्याशी डॉक्टर मेनका देवी सिंह को 7 तारीख को दो नंबर के बटन दबाकर विजयि बनाएं।

गोल्डी नायक ने कहा सारंगढ़ को बसाने से लेकर सवारने तक रियासत से लेकर सियासत तक राज परिवार जनता के साथ रहा राज परिवार से पूर्व मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री पूर्व सांसद चुने गए जिन्होंने जनता की सेवा की कभी किसी का बुरा नहीं किया। उसे परिवार से डॉक्टर मेनका देवी सिंह मैं आज आपसे और हमसे समर्थन मांगा है। बीजेपी के पूर्व सांसद मिस्टर इंडिया की तरह थी जिसे जनता कभी रूबरू नहीं हो पाई जिन्होंने सारा विकास कार्य रायगढ़ जिले को छोड़कर जशपुर जिले में खर्च किया महिला और शिक्षित प्रत्याशी के साथ एक योग्य प्रत्याशी को चुनना जरूरी है और मुझे विश्वास है कांग्रेस की प्रत्याशी डॉक्टर मेनका देवी सिंह सड़क हो या सदन हो आपकी और हमारी आवाज बनेगी। जिस तरह जिला संघर्ष समिति में हम सब एक होकर सारंगढ़ के लिए लड़ाई लड़े और अंततः सारंगढ़ को जिला बनाया। आज सारंगढ़ के सम्मान में हमें कांग्रेस भाजपा बसपा भूलकर सारंगढ़ के प्रत्याशी को वोट देना चाहिए। अभी नहीं तो कभी नहीं।

गौरतलब हो की उक्त रोड शो और रैली से कांग्रेस के पक्ष में एक बड़ा माहौल नजर आया। उक्त रोड शो शताब्दी परिसर बिलासपुर रोड, साप्ताहिक बाजार, भारत माता चौक, नया तालाब रोड, नंदा चौक, जय स्तंभ चौक, अग्रसेन चौक मछली पत्र रायपुर रोड तुर्की तालाब गार्डन रोड बीरपारा चौक होते हुए राजापारा चौक में रोड शो का समापन हुआ जहां कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर मेनका देवी सिंह ने सारंगढ़ की जनता रैली में उपस्थित कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता युवा और महिलाओं की विशाल समूह, मीडिया को संबोधित कर उनका आभार व्यक्त किया।

उक्त रैली कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती विधायक सारंगढ़, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती पद्मा मनहर पूर्व विधायक, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नपा अध्यक्ष, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, कुलीशा मिश्रा युवा कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय सचिव, अनीका भारद्वाज डीडीसी, सरिता गोपाल पार्षद, शांति मालाकार पार्षद, सरिता मल्होत्रा, बबली जी, पवन अग्रवाल नगर अध्यक्ष, पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक अध्यक्ष, संजय दुबे जिला उपाध्यक्ष, सुरज तिवारी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, गोल्डी नायक जिला महामंत्री, अजय बंजारे नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि, रामनाथ सिदार नपा उपाध्यक्ष, राधे जायसवाल, राकेश पटेल, शुभम वाजपेई यूंका जिला अध्यक्ष, अभिषेक शर्मा जिला अध्यक्ष nsui, कमलकांत निराला पार्षद, रामेश्वर यादव पार्षद, सुनील यादव, पार्षद प्रतिनिधि गण शंकर चंद्र, राकेश जाटवर, कमल यादव, नंदू मल्होत्रा, महेंद्र थवाईत, लक्ष्मण मालाकार,  वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल केडिया, नंदकिशोर गोयल, रविंद्र नंदे, कमल अग्रवाल, इशरत खान, कृष्ण कुमार केसरवानी, दिलीप पुरी गोस्वामी, शाहजहां खान, विक्रांत थवाईत, भीमगिरी गोस्वामी, मुकेश यादव, महेंद्र गुप्ता युवा मितान क्लब संयोजक, राजकमल अग्रवाल युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, रामसिंह ठाकुर सचिव, नागेश्वर महंत, दुर्गेश स्वर्णकार, अविनाश अग्रवाल, राहुल केसरवानी, विजेंद्र गुड्डू, सम्मेलाल बंजारे, दामोदर देवांगन, पीतांबर देवांगन, त्रिलोचन सोनवानी, मितेंद्र यादव, बबलू, विजेंद्र पटनायक, सत्यम बाजपेई, राजेंद्र सिदार, राजेंद्र वारे, शाहजहां बेग, सागर दीवान, हारुण खान, जीतू, रामेश्वर चंद्र, विजय सिदार, हेमंत चंद्र, सोमू यादव, बोतु खान, योगेश सोनवानी, योगेश मनहर, विकास व अमन मालाकार, मिथिलेश गोस्वामी, धनेश भारद्वाज, दिलीप खुराना, नीरज यादव, विशाल आनंद, राहुल मैत्री, रूपेंद्र दास, राकेश रात्रे, महंत जी और सैकड़ो की संख्या में महिला कार्यकर्ता और आमजन शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button