गौ हत्या के आरोपियों को सारंगढ पुलिस ने किया गिरफ्तार
सारंगढ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति० पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा लगातार शराब में संलिप्त अपराधियो एवं आदर्श आचार सहिंता के संबंध में शांति व्यवस्था बनाये रखने के परिपालन हेतु सारंगढ़ सिटी में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी भावना सिंह के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ वहीं धारा 4,5,10 छ०ग० कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004- प्रकरण में प्रार्थी दीपक साहू निवासी खजरी के द्वारा शिकायत कि
ग्राम छिंद गठियाडेरा में कुछ व्यक्ति द्वारा लगातार गौ हत्या एवं गाय के मांस रखने खाने के संबंध में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक भावना सिंह के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टॉफ तत्काल घटना स्थल ग्राम छिंद गठियाडेरा के पास जाकर घेराबंदी कर आरोपीगण- 1. राजू मिरी पिता सुखरू मिरी उम्र 23 वर्ष उम्र छिंद 2. यादराम मिरी पिता बुंदरू मिरी उम्र 50 वर्ष सा० छिंद 3. रामकुमार मिरी पिता भोगीलाल मिरी उम्र 27 वर्ष सा० छिंद को पकड़ा गया जो पुलिस को देख कर भाग रहे थे जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 03 किलो ग्राम गौ मांस जप्त किया जाकर आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भावना सिंह, सउनि राजेश यादव, सउनि नंदराम साहू, सउनि सुनिता अजगल्ले, प्र०आर० 53 लखनलाल जाटवर, 134 पुरुषोत्तम राठौर, 191 राधे निषाद, 328 भुनेश्वर चंन्द्रा, म०आर०-192 शंकुतला जायसवाल एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।