
तुर्की तालाब गार्डन मे कई युगल जोड़ी फैला रहे अश्लीलता
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ के हृदय स्थल तुर्की तालाब गार्डन जो बीच बस्ती के अंदर जिला कलेक्टर एव जिला पुलिस कप्तान निवास के ठीक सामने स्थापित है जो बुजुर्गों महिलाओं बच्चों के लिए वॉक करने खेलने घूमने का एकमात्र गार्डन है। अब वह धीरे-धीरे लवर्स पॉइंट में बदलते जा रहा है। सुबह हो या दोपहर शाम या फिर देर रात युवा जोड़ी हाथ में हाथ डालकर किस करते आपको देखे जा सकते हैं वर्तमान में सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
कहीं भी खुलेआम यहां यह जोडे असलीलता फैला रहे हैं। इसके विपरीत जिला बनने के बाद प्रशासन तंत्र मुख बधिर बना बैठा है। ना तो अधिकारियों को सुध है और नाथ जन प्रतिनिधियों को।
वॉक करने वाले महिलाएं बुजुर्ग और बच्चे इन प्रेमी युगल जोड़ियां की अश्लीलता को देख मुंह फेर कर आगे निकल जाते हैं तो तालाब के सामने बने घर और दुकानदारों का बाहर निकलना दूभर हो गया है। ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर तुर्किट तालाब गार्डन की सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े होते हैं क्या समय रहते प्रशासन इस पर नकल कसेगा ?