10 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 02 अंतर्राज्यीय आरोपी को सरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
सारंगढ़ न्यूज़ । जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा अति पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री कमलेश्वर प्रसाद चंदेल एवं श्रीमान् उपपुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 06.11.2024 को मुखबीर की सुचना पर 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 02 अंतर्राज्यीय आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
प्रकरण में दिनांक 06.11.2024 को दोपहर करीबन 14:20 बजे घटनास्थल पुलिस थाना सरिया के सामने मेन रोड पर मुखबीर की सुचना पर ओडिसा राज्य से छत्तीसगढ़ होते उत्तर प्रदेश राज्य की ओर जा रहे आरोपीयान- अंकित यादव पिता स्व० शिवकुमार यादव उम्र 19 वर्ष साकिन विनोबानगर गांधीग्राम त्रिमुर्ती मंदिर बगल गली थाना चकेरी जिला कानपुर (उ०प्र०) व प्रेम साहू पिता स्व० हरेष साहू उम्र 21 वर्ष साकिन सफीपुर गांधीग्राम त्रिमुर्ती मंदिर थाना चकेरी जिला कानपुर (उ०प्र०) के कब्जा से एक सफेद काला रंग पल्सर एनएस 125 क्रमांक यूपी 78 एचई 1125 में सीट पर बैग में रखकर ले जा रहे कुल 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं 02 मोबाईल फोन तथा परिवहन में प्रयुक्त एक पल्सर एनएस 125 मोटर सायकल कमांक यूपी 78 एचई 1125 कुल कीमती 190000 रू0 को जप्त कर आरोपीयों के विरूद्ध थाना सरिया में अप०के० – 173/2024 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट अपराध कायम कर आरोपीयों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के आरोपियों को आज दिनांक 07.11.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है l
उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी स०उ०नि० टीकाराम खटकर, स०उ०नि० सुमन कुमार चौहान, प्र०आर० सुरेन्द्र सिदार, सत्यम मण्डलोई, आरक्षक राजकुमार साव, दिलीप स्नेही, का सराहनीय योगदान रहा।